शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

खबर संग्राम न्यूज़ जिला सतना से संवादाता ऋषिकेश त्रिपाठी की खास रिपोर्ट

SHARE
*जिला सतना सुहावल ब्लॉक अंतर्गत अहीर गांव ग्राम पंचायत में झोलाछाप डॉक्टर लोगों के जीवन से कर रहा है खिलवाड़* अहिर गांव ग्राम पंचायत.. ठीक सतना से 10 किलोमीटर दूरी पर यह ग्राम पंचायत सुहावल ब्लॉक के अंतर्गत है डॉक्टर रामबाबू सिंह जो अपने आप को बड़ा डॉक्टर बता रहा है गरीब जनता के साथ जीवन से खिलवाड़ करने में लगा है किसी भी दिन बड़ी से बड़ी वारदात हो सकती है ना तो इसके पास क्लीनिक में बोर्ड लगा हुआ है ना ही कोई डिग्री सवाल जवाब करने पर अनाप-शनाप उत्तर दे रहा है ग्रामीण जनता के साथ आखिरकार कब तक खिलवाड़ चलता रहेगा देखने पर दुकान के अंदर सीधे मेडिकल स्टोर शरीके दवाइयां काउंटर पर रखे हुए हाय लोगों से मनमानी ढंग से फीस वसूल कर दवाइयां प्रिंट रेट से ज्यादा देता है क्या जिला के अधिकारी इस मामले को संज्ञान में लेगी ताकि ग्रामीण जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ ना हो सके खबर संग्राम न्यूज़ जिला सतना से संवादाता ऋषिकेश त्रिपाठी की खास रिपोर्ट
SHARE

Author: verified_user

0 comments: