विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर करेगे
विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर करेगे... सतना रामपुर बघेलान खबर संग्राम
न्यूज़* रामपुर बघेलान बिजली विभाग की तानाशाही को लेकर विरोध प्रदर्शन 19 जुलाई को
रामपुर बघेलान:-जिले के रामपुर बघेलान विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर आगामी 19
जुलाई 2021 से विद्युत मंडल कार्यालय के सामने आमरण अनशन में बैठ कर विरोध प्रदर्शन
करने की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सतीश शुक्ला सचिव जिला कांग्रेस कमेटी
ग्रामीण ने दी श्री शुक्ला ने बताया कि पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार की नाकामी के
चलते क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है कोई भी सक्षम अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है
अवैध विद्युत कटौती की जा रही वही ग्रामीण क्षेत्रो में जगह जगह तारे टूटी हुई है
जिन्हें सुधारे वाला कोई भी विभागीय अधिकारी कर्मचारी नजर नहीं आ रहा है कांग्रेस
नेता सतीश शुक्ला ने कहा कि रामपुर बघेलान शहरी क्षेत्र वार्ड नं 5 कुर्मिहा टोला व
ज्ञानज्योति विद्यालय के समीप लगे ट्रांसफार्मर विगत 1 माह से जले हुए हैं जिन्हें
बदलने को लेकर कई बार विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को लिखित व मौखिक शिकायत
की जा चुकी है इसके बावजूद विभाग के कानों में जू तक नही रेगी है साथ ही श्री
शुक्ला ने कहा कि बारिश का मौसम होने के चलते जहरीले जानवरों का आतंक बढ़ा हुआ है
वही पेयजल व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है जिसके विरोध में 19 जुलाई को रामपुर
बघेलान बिजली विभाग कार्यालय के सामने अनिश्चित कालीन आमरण अनशन किया जाएगा जिसकी
लिखित सूचना एसडीएम रामपुर बघेलान व संबंधित विभाग के आधिकारिक को दी जा चुकी है
जिसकी समस्त जबाबदारी शासन प्रशासन की होगी सतना से जिला ब्यूरो चीफ ऋषिकेश
त्रिपाठी खबर संग्राम न्यूज़
0 comments: