अनिल गर्ग पिन्टु महाराज पुनः शिवसेना सतना के प्रमुख बनाएं
अनिल गर्ग पिन्टु महाराज पुनः शिवसेना सतना के प्रमुख बनाएंpp
*सतना खबर संग्राम न्यूज़* कल दिनाँक 14 जुलाई 2021 को हुई प्रादेशिक बैठक में कई जिलों में जिला प्रमुख और संगठन प्रमुख की नियुक्तियां की गई जिसके तारतम्य में एक बार पुनः पार्टी आलाकमान ने वर्तमान जिला प्रमुख अनिल गर्ग को जिले का दायित्व दिया गया साथ ही जिला संगठन की कमान भी पुनः राकेश गर्ग खुटहा के हाथों में ही दी गई जिससे सतना के शिवसैनिकों में खुशी की लहर दौड़ गई बधाई देने वालो में मुख्य रूप से योगी सतेन्द्र नाथ आनन्द मोहन मिश्रा योगिता सिंह राबिता मिश्रा कंचन अरुण वर्मा कमलेश साकेत भागवत द्विवेदी जैकी अमित शर्मा बद्री पाठक गब्बर गौतम ओमप्रकाश आदि शामिल रहे और शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।
*सतना से जिला ब्यूरो चीफ ऋषिकेश त्रिपाठी*
0 comments: