*डीजल पेट्रोल और रसोई की बढ़ती महंगाई के विरोध में जबलपुर से सीधी जाते वक्त रामपुर का भ्रमण करते हुए रामपुर बघेलान में ज्ञापन दिया गया*
डीजल पेट्रोल और रसोई गैस की बढती महगाई के विरोध में यूवा काँग्रेस द्वारा जबलपुर से सीधी के लिए साईकिल रैली निकाली गई इस आयोजित साईकिल रैली में आज नेमुआँ मोड़ में नगर अध्यक्ष नारेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों काँग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ यूवा काँग्रेस (साईकिल रैली) का भव्य स्वागत किया गया इसके पश्चात रैली में सम्मिलित होकर रामपुर बाघेलान मेन मार्केट होकर तहसील रामपुर बाघेलान में ज्ञापन सौंपा गया
*सतना से जिला ब्यूरो चीफ ऋषिकेश त्रिपाठी की खास रिपोर्ट
0 comments: