सोमवार, 3 मई 2021

लाक डाउन से नहीं लगता महंगाई से डर लगता है । खबर संग्राम न्यूज चैनल रीवा

SHARE



खबर संग्राम न्यूज चैनल रीवा 



🔥खबर संग्राम न्यूज चैनल 🔥

लाक डाउन से नहीं लगता महंगाई से डर लगता है साहब, मनिकवार अनिल गुप्ता, कोरोना वायरस से आज पूरा देश परेशान हैं वहीं इससे बचने के लिए लगने वाले लाक डाउन से अब गरीब, व्यापारी, मध्यमवर्गीय परिवारों में भारी डर पैदा हो गया है, कहां भी अब बार बार लगने वाले लाक डाउन से नहीं डरते अगर डरते हैं तो बेतहाशा महंगाई मनमानी यात्रा किराया, भाड़ा, व पुलिस के कमाई का एक बढ़िया जरिया भी बन गया है जहां आने जाने वालों को परेशान किया जा रहा है वहीं बेवजह चलानी कारवाई करने से पीछे नहीं हैं, इस चलानी कारवाई से सरकार अब बेतन की भी जुगाड में है, उन ब्यापारियों को इस समय भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिनका निवास पर ही दुकान है बाहर निकलो तो दुकान खुली और चलान अंदर रहोगे तो लोग पूछते हैं कि भाई है कि नहीं, ऐसे में आखिर घर दुकानदार कहां जाएं, लाक डाउन से शादियां भी हुई और रद् भी बच्चों में कोरोना का डर पढ़ाई खत्म अब तो निजी स्कूलों के शिक्षकों को बेरोजगारी का ऐसा माहौल निर्मित हो गया है कि इधर उधर पकौड़े लगाने की तलाश भी कर लिया तो लाक डाउन का पीछा वहां भी नहीं छूटा, ऐसे में अगर परेशानी से निजात मिला है तो सरकारी अधिकारी कर्मचारी को जहां काम अधूरा वेतन पूरा, लोगों ने कहा भी ये सरकारी दामाद है इन्हें कोई भी कहीं दिक्कत नहीं होगी और कोरोना से मौत होती है तो पुनः परिवार को नौकरी और मुआवजा भी जबकि इस महगाई से परेशान छोटा ब्यापारी अब भिखारी सा नजर आता है और महंगाई मनमानी है, अगर इसी तरह लाक डाउन होता रहा तो सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते वाला अब जिंदगी और मौत के बीच भटकता नजर आ रहा है अब कोरोना वायरस से होने वाली मौतें यहां कम होगी परेशानी समस्याओं, भूखे प्यासे रहकर ही होंगी, और पुलिस ब्यापारियों में भी संबंध काफी ख़राब हो रहे हैं जो एक अलग से ही समस्या दिखाई दे रहा है गांवों से मदद करने वाले समाजसेवी भी पलायन कर गए हैं फोटो..।

SHARE

Author: verified_user

0 comments: