पेज

पेज

मंगलवार, 2 मार्च 2021

सवारी ऑटो वालों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि सवारियों का सामान धमकी देकर हाथ से छीन कर अपने साथ ले गया।

लगभग दोपहर के 12:00 बजे  जय स्तंभ से सिरमौर चौराहा के बीच की रास्ते की घटना है ,जिसमें 1 ऑटो ड्राइवर ने जयस्तंभ सेसिरमौर 

चौराहा तक कहा

 फिर उसने अधूरे रास्ते में ही सवारी उतार दी ।

जिससे एक महिला सवारी गुस्से में आ गई और जिस प्रकार ऑटो ड्राइवर ने अधूरा स्थान तक पहुंचाया उसी प्रकार उसने किराया भी आधा ही दिया जिससे ड्राइवर ने जवाब दिया की किराया पूरा दो नहीं तो मैं तुम्हारा सामान नहीं दूंगा और वह सामान लेकर भाग गया।
*अर्थात कहने से तात्पर्य यह है कि आटो चालक की हिम्मत इतनी बढ़ गई है की मनमाने तरीके से किराया मांगते हैं और सवारी के द्वारा किराया ना दिए जाने पर उनका सामान उनसे छीन कर भाग जाते हैं और धमकी देते हैं क्या कर लोगे मेरा?

संवाददाता-शिवम साकेत

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें